कस्बे में कोरोना का कहर जारी पांच पॉजिटिव,
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- कस्बे के सीएचसी केन्द्र पर बुधवार को कूल 61 जनो के कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिये थे। उनमे से पांच जनो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या दो में दो जनो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वार्ड दस में एक व वार्ड नम्बर तेतीस में एक जने की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सिवाना कस्बे में चार व सिवाना क्षेत्र के एक मोकलसर निवासी सहित कूल पांच जनो की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जाच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर डॉक्टर मनीष चोयल, रोशन माथूर, लालूराम गेहलोत ने पहुचकर स्वास्थ्य की जानकारी ली। चिकित्सा विभाग की टीम ने लोगों से गाइडलाइन की पालना करने के लिए जागरूक किया!
Tags
shiwana