*सोजत बीसीएमओ की ग्रामीण टीमो ने कोविड -19 के कुल 48 लोगो के सेम्पल लेकर पाली जांच हेतु भेजे*

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह


*सोजत बीसीएमओ की ग्रामीण टीमो ने कोविड -19 के कुल 48 लोगो के सेम्पल लेकर पाली जांच हेतु भेजे*

सोजत बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी ने बताया कि लैब टेक्नीशियन सुशीला चौधरी व जालम सिंह ने सोजत रोड से 18, दिनेश देवड़ा, प्रवीण कुमार सोलंकी व उगमा देवी ने सियाट से 30 सेम्पल लेकर कुल 48 सेम्पल पाली मेडिकल कॉलेज जाँच हेतु भेजे। इसमें डॉ. नंदकिशोर विजयवर्गीय सोजत रोड़ व डॉ. संतोष चौधरी सियाट, मेल नर्स प्रथम जितेंद्र कुमार भार्गव, मेल नर्स द्वितीय कंचन साँखला, अनुरानी, संगीता, प्रेमलता, बीपीएम प्रेमाराम लोहिया, बीएचएस लक्मण भारती, आईए मनीष फगेरिया, पीएचएस राजेन्द्र व्यास, डीईओ भीखनाथ, जीतू, वाहन चालक फाउलाल सैन व स्थानीय सभी स्टाफ, आशा बहनो व कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।
और नया पुराने

Column Right

Facebook