समाजसेवी कुमावत का हुआ स्वागत

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह

समाजसेवी कुमावत का हुआ स्वागत


सोजत जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव मैं खड़े हुए प्रत्याशी अपने अपने चुनाव चिन्ह के साथ डोर टू डोर प्रचार करने में लगे हुए हैं पंचायत समिति सदस्य वार्ड संख्या 21 से चंपा देवी भी अपना प्रचार प्रसार कर रही है रूपावास  और हापत गांव में समाजसेवी नेमाराम पुत्र बचना राम का लोगों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया और शत-प्रतिशत वोट  देने का आश्वासन दीया इस बार निर्दलीय  उम्मीदवार का पड़ला भी भारी नजर आ रहा है
और नया पुराने

Column Right

Facebook