*सोजत बीसीएमओ की ग्रामीण टीमो ने कोविड -19 के कुल 72 लोगो के सेम्पल लेकर पाली जांच हेतु भेजे*

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह

*सोजत बीसीएमओ की ग्रामीण टीमो ने कोविड -19 के कुल 72 लोगो के सेम्पल लेकर पाली जांच हेतु भेजे*


सोजत बीसीएमओ डॉ. जस्साराम सीरवी ने बताया कि लैब टेक्नीशियन सुशीला चौधरी, जालम सिंह, व कैलाश साँखला ने सोजत रोड से 13, प्रवीण कुमार सोलंकी व अजय सिंह ने राजोला कल्ला से 26 व शाहिद हुसैन व जितेंद्र जोशी ने चाड़वास से 33 सेम्पल लेकर कुल 72 सेम्पल पाली मेडिकल कॉलेज जाँच हेतु भेजे। इसमें डॉ. नंदकिशोर विजयवर्गीय सोजत रोड़ व डॉ. नंदकिशोर चाड़वास, मेल नर्स प्रथम जितेंद्र कुमार भार्गव, मेल नर्स द्वितीय रतन लाल, तेजसिंह,सिजापीजी,नीलम सांखला, डीईओ भीखनाथ, वाहन चालक रविप्रकाश सैन व स्थानीय सभी स्टाफ का सहयोग रहा। इस मौके टीम ने सरकार की गाइड लाइन के अनुसार, क्यो की अभी कोविड - 19 मरीजो की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है इसलिए सोसियल डिस्टेंसिंग *2 गज की दूरी मास्क है जरूरी* का पालन, घर से बिना काम के नही निकलने, मास्क लगाने तथा हाथो को बार बार साबुन से साफ धोने के लिए लोगो से अपील की।
और नया पुराने