रानी: पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत,चुनावी सभा जोरो पर

रानी: पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत,चुनावी सभा जोरो पर

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

खरोकडा / पाली जिले के रानी  पंचायत समिति के प्रथम चरण में होने वाले चुनावों को लेकर दावेदारों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सभी दावेदार जीत का सेहरा बांधने के लिए कई जतन कर रहे हैं. अब तक जो गांव के लोगों से खुद को बड़ा मान कन्नी काटते नजर आते थे, वे अब सुबह पहले ही उठकर सभी को मोबाइल पर राम-राम करने लगे हैं.सुबह दावेदार घर-घर जाकर मतदाताओं की मान मनुहार करते नजर आ रहे हैं. जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है वैसे ही प्रत्याशीयों ने चुनाव का तरीका भी बदलते जा रहे है. अबकी बार वार्ड उम्मीदवार कोरोना संक्रमण के चलते सोशल मीडिया से ज्यादा सहारा ले रहे हैं.उम्मीदवार घर-घर जाकर संपर्क करने के साथ ही छोटी छोटी जनसभा करके पंचायत के मतदाताओं से वोट की अपील कर रहे हैं. कुछ दावेदार पूरी तरह भ्रष्टाचार मुक्त गांव की सरकार देने का वादा कर रहे हैं. तो कुछ पानी, नाली सड़क आदि समस्या को दूर करने का आश्वासन दे रहे हैं. दावेदार महिलाएं सिर्फ वोट देने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि राजनीति में उनकी भूमिका भी बढ़-चढ़कर गांवों में देखी जा रही है. महिला दावेदार अपने पति व परिवार के साथ डोर टू डोर जाकर वोट मांग रही हैं. बुजुर्गों के पांव छूकर जीत का आशीर्वाद ले रही हैं. अब ग्रामीण क्षेत्रों में चुनावी चौपाले जमने लगी है रानी पंचायत समिति के प्रथम चरण के चुनाव 23 नवंबर को है।
और नया पुराने