एमएमबी ग्रुप की ओर से दीपावली के अवसर पर 31 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरण किया


*एमएमबी ग्रुप की ओर से दीपावली के अवसर पर 31 जरूरतमंद परिवारों को  राशन वितरण किया

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित


*डूँगरपुर।* एम एम  बी डूंगरपुर की और से दीपावली पर्व के उपलक्ष मे सभी  समुदाय के 31 जरूरतमंद परिवारो को एक माह का निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम ग्रुप के आफिस ए. के. मोटर गैराज नेमिनाथ जैन के सामने पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथी जिला कलक्टर जनाब सुरेश कुमार ओला, पूर्व राज्य मंत्री जनाब खान असरार अहमद, प्रभूलाल पटेल, जगदीश जी,हाजी अख्तर हुसैन, मलिक ,विक्रांत चौबीसा थे।
प्रारम्भ मे जिला कलक्टर का इस्तकबाल एम एम बी ग्रूप डूंगरपुर के सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने किया व ग्रुप के सभी कार्यो से अवगत कराया जिला कलेक्टर  के द्वारा ग्रुप के कार्यो कि सराहना करते हुए बताया कि हमारा देश सूफी सन्तो का देश और जिस तरिके एम एम बी ग्रूप मस्तान बाबा की याद मे सभी धर्मो के जरूरतमंद लोगो को हर त्यौहार पर राशन वितरित करते है ये सभी के लिए एक मिसाल है।
खान असरार अहमद ने कहा कि ग्रुप के द्वारा डूंगरपुर जिले मे कौमी एकता के जो कार्य किए जा रहे वो काफी सराहनीय है जब कोई जरूरतमंद आता ग्रूप की और से भामाशाहो का सहयोग लेकर उसको सहयोग किया जाता है।
ग्रूप सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने बताया कि मस्तान बाबा कि सभी को यही शिक्षा देते थे कि जरूरतमंद लोगो कि मदद करो व इसमे किसी भी तरह का भेदभाव मत करो उन्ही के बतायी हुई शिक्षा के अनुरुप 2007 से ग्रूप लगातार पीड़ित मानवता कि सेवा मे लगा हुआ है ग्रूप द्वारा  आजतक भामाशाहो का सहयोग लेकर 11131 जरूरतमंद परिवारो को राशन कीट दिये जा चुके है आज भी सभी समुदाय के 31 जरूरतमंद परिवारो को राशन कीट, दिपावली के दिये,मास्क वितरित कर उन्हे  दिपावली शुभकामनाए दी ,ग्रुप कि और से भामाशाह,युनुस खान, पंकज श्रीमाल, उमेश जैन, जयेश मकात, तन्मय भट्ट ,मनिष थदानी,राजेश ,असलम शेर खान,दक्ष शाह,मणीलाल कलाल,प्रभूलाल पटेल, अशोक भट्ट, परेश खुशलानी , इफ्तिखार, इरफान मकरानी,वसीम मकरानी का आभार व्यक्त किया गया,इस मौके पर सदीप सेठीया ,असलम मुलतानी ,साबीर मकरानी,इकराम मोहम्मद मकरानी,सेहजाद मकरानी,देवेन्द्र सुधार, मनोज जैन आदि काफी संख्या मे लोग मोजुद थे,आभार जगदीश जी ने माना। 
और नया पुराने

Column Right

Facebook