आपसी समझाइश के बाद वर्षों पुराना रास्ता खोला गया
एक आईना भारत
चाकसू/संवाददाता अशोक प्रजापत:- ग्राम पंचायत छान्देल कलां में इंदिरा कॉलोनी से गोवर्धन शर्मा की ढाणी में जाने वाला रास्ता 10-15 वर्षों बंद रहने से लोगों को परेशानी होती थी। वहीं बुधवार को ग्राम पंचायत छान्देल कलां के सरपंच मुकेश कुमार बलाई, उपसरपंच संतरा देवी सहित ग्राम सहकारी समिति सदस्य विश्राम गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर लोगों से आपसी समझाइश के साथ बातचीत कर आम रास्ता खुलवाया गया। मौके पर रामेश्वर जाट, हनुमान जाट, राकेश जाट, रमेश शर्मा, मुकेश तिवारी, कैलाश जाट, भगवती प्रसाद गुर्जर, जयनारायण जाट, बैनाथ जाट, गोवर्धन शर्मा, आदि गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे। विश्राम गुर्जर ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी से गोवर्धन शर्मा की ढाणी में जाने वाला रास्ता 10 से 15 वर्ष तक बंद पड़ा था। कई बार लड़ाई झगड़े भी हुए लेकिन रास्ता खुलवाने में असमर्थ रहे। वही सरपंच उपसरपंच की मौजूदगी में रास्ता खुलवाया गया। आम रास्ते को सुचारू रूप से खुलवाने पर लोगों ने पंचायत कोरम का बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
Tags
chaksu