चाकसू फायर स्टेशन पर फायरमैन नहीं होने के कारण देरी से पहुंची दमकल

चाकसू फायर स्टेशन पर फायरमैन नहीं होने के कारण देरी से पहुंची दमकल

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू कस्बे में रविवार सुबह अचानक आग लगने से कीकर व बबूलों में आग लगने से कस्बे में अफरा तफरी मच गई। मौके पर दमकल ड्राइवर हंसराज मीना ने बताया कि चाकसू फायर स्टेशन पर कोई फायरमैन मौजूद नहीं था। वहा पर अकेले ड्राइवर हंसराज मौजूद थे। असिस्टेंट फायर अधिकारी भंवरलाल सैनी ने बताया कि फायरमैनों की कमी होने के कारण आग घटनास्थल पर दमकल वाहन देरी से पहुंचा जिससे काफी नुकसान हुआ। ड्राइवर हंसराज मीणा की सूझबूझ से सहयोगी भंवरलाल सैनी, बाबूलाल जांगिड़ के सहयोग से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया‌। गनीमत यह रही कि घटनास्थल पर आबादी वाला क्षेत्र था लेकिन बड़ा हादसा होने से बचा।
लगातार फायरमैनों की कमी हो रही है जिसके कारण कभी बड़ा हादसा हो सकता है
और नया पुराने