मृतक के शव को टोंक रोड पर रखकर किया हाईवे जाम

मृतक के शव को टोंक रोड पर रखकर किया हाईवे जाम

परिजनों ने आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग 

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र में शिवदासपुरा थाना इलाके के रिंग रोड पर ग्रामीणों ने किया टोंक रोड नेशनल हाईवे 12 को जाम करते हुए आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की। मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
 एसीपी ने बताया कि मृतक कृष्ण कुमार निवासी सवाई जयसिंहपुरा की बुधवार को मुहाना थाना इलाके में हत्या की गई थी। वही हत्या करने के बाद एक आरोपी ने स्वयं मुहाना थाने में जाकर अपने आप को सरेंडर कर दिया। बाकी हत्यारों को गिरफ्तार करवाने के लिए मृतक के परिजनों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। वही मौके पर मानसरोवर एसीपी, मुहाना थानाधिकारी, शिवदासपुरा थानाधिकारी, सहित चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी मौके पर पहुंचकर परिजनों को शव उठाने के लिए समझाइश करते हुए नेशनल हाईवे को चालू करवाया। विधायक ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करवाने का आश्वासन दिया गया है  जिसके बाद प्रशासन ने नेशनल हाईवे 12 को सुचारु रुप से चालू करवाया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी।
और नया पुराने