कामधेनु सैनिकों ने देवी-देवताओं की फोटो लगे पटाखों की बिक्री पर पाबंदी हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
एक आइना भारत / नागौर
कामधेनु सेना के राष्ट्रीय महासचिव दिपेन्द्रसिंह राठौड़ व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सहजदेव रोज के नेतृत्व में कामधेनु सैनिकों ने गुरुवार को एकत्रित होकर हिन्दु देवी-देवताओं के फोटो वाले पटाखों की बिक्री पर पाबंदी हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर मनोजकुमार को ज्ञापन दिया।
कामधेनु सैनिकों ने ज्ञापन में बताया कि सम्पूर्ण देशभर में 14 नवम्बर को दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इस त्यौहार में हिन्दू देवी-देवता लक्ष्मीजी, सरस्वती जी, गणेशजी का पूजन भी किया जाता है। दीपावली का त्यौहार मुख्य रूप से 5 दिन तक चलता है। जो धनतेरस से शुरू होकर भैया दूज तक चलता है। इन पांचों दिनों में सम्पूर्ण भारत में बड़े ही उत्साह से पटाखे भी फोड़े जाते हैं, किंतु इन्हीं पटाखों में कुछ पटाखे जिन पर हिन्दू देवी-देवताओं की फोटो भी पटाखों के कागज पर लगी होती है, जो हिन्दू धार्मिक भावाओं के विरूद्ध है तथा इससे हिन्दु देवी-देवताओं का अपमान होता है और इन्हीं पटाखों से पूरे देशभर में कई जगह आगजनी की घटनाएं भी घटित होने के साथ-साथ वायु प्रदूषण व ध्वनि प्रदूषण भी बहुत ज्यादा होता है, जिससे जनता के स्वास्थ्य पर भी खराब असर पड़ता है। एक तरफ तो सम्पूर्ण विश्व में कोरोना जैसी महामारी पैर पसारे हुए है दूसरी तरफ इन पटाखों से होने वाला प्रदूषण जनता के स्वास्थ्य को प्रभावित करते हुए जीवन को खतरे में डालता है।
कामधेनु सैनिकों ने ज्ञापन में बताया कि पटाखों पर पूर्ण रूप से पाबन्दी लगाई जाये जिससे किसी प्रकार की कोई जनहानि व आगजनी की घटनाएं घटित न हो, यदि पूर्ण रूप से पाबन्दी न लग सके तो कम से कम हिन्दू देवी-देवताओं के वाले पटाखों पर पूर्ण पाबन्दी लगाने के साथ यदि कोई भी हिन्दु देवी-देवताओं की फोटो वाले पटाखे बेचते हुए दुकानदार मिलते हैं तो उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज करवाकर कानूनी कार्यवाही करने को आदेश जारी करने की मांग रखी।
Tags
nagaur