अभयधाम बेदाना में शिलालेख की हुई स्थापना गादीपती गढ़ सिवाना नृत्य गोपालराम जी के कार्यक्रम सानिध्य में हुआ
एक आईना भारत । उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती आशापुरा मंदिर बेदाना में गुरुवार को सिवाना गादीपति नृत्य गोपालराम जी के सानिध्य में मंदिर में शीला अभिषेक की स्थापना की गई इस अवसर पर गुरु महाराज ने मंदिर आशापुरा माताजी की आराधना कर क्षेत्र के लिए अमन चैन खुशहाली की कामना की गई आशापुरा मंदिर बेदाना के अध्यक्ष दशरथसिंह सेदरिया ने बताया की बालोत पट्टा के समस्त गांवों के सिरदारों के सहयोग से गुरु महाराज श्री अभय राम जी द्वारा निर्मित आशापुरा मंदिर में शिलालेख एवं स्थापना की गई गणेश जी विष्णु भगवान द्वारा उत्थान किए हुए जोधपुर के छीतर पत्थर से निर्मित इस शिलालेख में मंदिर की प्रतिष्ठा की तिथि अंकित की हुई है इस अवसर पर पंडित व मंदिर के पुजारी घनश्याम श्रीमाली के अनुसार व विविध पूजा अर्चना कर मंदिर प्रांगण में स्थानीय शिलालेख स्थापित किया गया संस्थान के संरक्षक राव भंवरसिंह डोडियाली के मुख्य संरक्षण में गुरु महाराज का मंदिर प्रांगण में विविवत माल्यापर्ण कर समस्त बालोत पट्टा की तरफ से आरती उतार कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा मंदिर में विशेष आरती का आयोजन कर गुरुदेव का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर पुर्व प्रधान राव भवरसिह डोडियाली , अध्यक्ष दशरथसिह सेदरिया बालोतान,अर्जुनसिह मालपुरा,अचलसिह बेदाना,गणपतसिह पावटा, शम्बुसिह आलावा,फतेहसिह पचानवा सहित कई लोग मौजुद थे।
Tags
ahore