कोटखावदा क्षेत्र में नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ

कोटखावदा क्षेत्र में नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ

जांच के दौरान लोगों को चश्मा भी दिया

एक आईना भारत


चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र कोटखावदा के पास शुक्रवार को रामनगर बालाजी मंदिर में भरत लाल मीणा रलावता के सानिध्य में निशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। भरत लाल मीणा ने बताया कि सृष्टि सेवा समिति डॉ शेखर सुमन द्वारा नेत्र जांच शिविर के द्वारा आंखों की जांच की गई। साथ लोगों को चश्मा दिया गया। नेत्र जांच शिविर आयोजन में सामान्य स्वास्थ्य टीम वेदान्ता के डॉक्टर केदार द्वारा आए हुए लोगों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। जिसमें मुख्य अतिथि माननीय वेद प्रकाश सोलंकी विधायक चाकसू रहे। मौके पर कृषि उपज मंडी चेयरमैन हरीनारायण चौधरी, स्थानीय पंचायत रामनगर सरपंच बनवारी लाल शर्मा, झाँपदा कलां पंचायत सरपंच शंकर लाल शर्मा, देहलाला ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत राडोली सरपंच रमेश मीणा, सहित अन्य सभी ग्रामीण मौजूद रहे। शिविर में 500 मरीजों की जांच की गई व करीब 200 से अधिक मरीजों को चश्मा दिया गया।
और नया पुराने