अपराध:लेनदेन के विवाद में बालोतरा से ठेकेदार व साथी का अपहरण रात में जिंदा जलाने की फिराक में थे बदमाश, एक को पकड़ा

 

  • कार में पीछे दोनों अपहृतों के हाथ-पांव बंधे थे, पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी
  • कार बंधक बनाए गए ठेकेदार की ही थी, दोनों के कपड़े उतार पीटा
  • पुलिस के आने तक बदमाशों को रोकने के लिए पंप कर्मचारी ने बताया मशीन में हैं गड़बड़ी



  • कंस्ट्रक्शन काम के रुपयों को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने कंस्ट्रक्शन ठेकेदार व उसके एक साथी का बालोतरा से अपहरण उन्हीं की कार में मारपीट करते हुए मेगा हाईवे होते हुए देचू ले गए। वहां एक पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के दौरान पंप कार्मिकों ने कार की पिछली सीट के बीच बंधे दो जनों को देखा तो पुलिस को सूचना दी।

    देचू पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार का पीछा कर दोनों युवकों को छुड़वा लिया। इस दौरान पुलिस की गिरफ्त में एक अपहरणकर्ता आ गया, जबकि दूसरा अंधेरा का फायदा उठाकर भाग छूटा, जिसकी बालोतरा पुलिस तलाश कर रही है। देचू थानाधिकारी हनुमानराम विश्नोई ने बताया कि अपहरणकर्ता दोनों को सुनसान जगह पर ले जाकर उन्हें जलाने की फिराक में थे। वहीं, बालोतरा थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह चारण ने बताया कि नया बस स्टैंड के पास स्थित राजपूताना ढाबा के जालमसिंह रावणा राजपूत की ओर से कंस्ट्रक्शन कार्य करवाया जा रहा था। इसका ठेका गणेश कुमार पुत्र खेराजराम जांगिड़ निवासी गांधी नगर बाड़मेर को दे रखा था। ठेका कार्य को लेकर रुपयों के लेन-देन पर इनका आपस में विवाद हो गया।

    इस पर 1 नवंबर को ठेकेदार गणेशाराम व उसके साथी जगदीश कुमार निवासी उदयपुर बिड़ला सीमेंट के सेल्समैन को उन्हीं की कार में जालमसिंह के भाई महेंद्रसिंह निवासी शास्त्री कॉलोनी बालोतरा व रिश्तेदार शैतान सिंह पुत्र मेघसिंह रावणा राजपूत निवासी हाउसिंग बोर्ड बालोतरा अपहरण कर बंधक बनाकर मेगा हाईवे होते हुए देचू की ओर ले गए।

    जोधपुर एसपी राहुल बारहट ने बताया कि 1 नवंबर की रात्रि करीब 10 बजे थानाधिकारी देचू हनुमानाराम बिश्नोई को सूचना मिली कि एक फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार नंबर आरजे 04- 5889 जो देचू इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर खड़ी है, जिसके अंदर पीछे सीट के बीच में एक व्यक्ति के हाथ पैर बांधकर डाला हुआ है, जो कोई संदिग्ध लग रहे हैं। इस पर देचू थाने से थानाधिकारी मय जाब्ते के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।

    पुलिस की गाड़ी देखकर वापस जोधपुर की तरफ भागने लगे। थाने की गाड़ी आगे देकर रुकवाने की कोशिश की, मगर गाड़ी चालक को जबरदस्ती 500-600 मीटर दूर रोड के साइड में भगा कर ले गए। पुलिस ने अपनी गाड़ी आगे कर कार को रोका। रात्रि होने से इस कार से दो आरोपी निकलकर झाड़ियों में भागने लगे, जिसमें से पुलिस ने पीछा कर शैतान सिंह को पकड़ लिया। जबकि महेंद्र सिंह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। गाड़ी के अंदर से घायलावस्था में ठेकेदार व साथी को बाहर निकाल अस्पताल ले गए।

    दोनों अर्द्धनग्न अवस्था मे थे। बुरी तरह मारपीट की हुई थी। देचू पुलिस ने बताया कि पुलिस तत्परता नहीं दिखाती तो आरोपी महेंद्र सिंह व उसका साथी अपहृत गणेश कुमार व जगदीश को मारपीट कर बंधक बनाकर सुनसान जगह में पेट्रोल से जलाने की फिराक में थे।

    एसपी ने थाना अधिकारी हनुमाना राम विश्नोई, लोहावट थाना अधिकारी इमरान खान, देचू थाने के हैड कांस्टेबल मनोहर सिंह, हरचंद राम खिलेरी, कांस्टेबल सुरेश, बाबू राम, अशोक, ड्राइवर ओमप्रकाश को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस ने आरोपी को बालोतरा पुलिस को सौंप दिया है। दूसरे आरोपी को बालोतरा पुलिस तलाश रही है।

  • अपहरणकर्ता देचू से 5 किमी पहले एक पेट्रोल पंप पर तेल भराने गए। यहां के कर्मचारी ने कार में बंधे व्यक्ति को देख कर शक किया। उसने उनको कहा कि आज तेल नहीं है। आगे नजदीक ही पंप है। इस पर कार लेकर निकल गए। इसके तुरंत बाद मैनेजर नवलसिंह ने देचू पुलिस को इसकी सूचना दी। साथ ही अगले पम्प पर भी फोन कर कहा कि ऐसी कार आ रही है।

    पुलिस के आने तक जैसे तैसे बातों में उलझाकर रोके रखना है। उस पम्प पर गाड़ी पहुँची तो कर्मचारी ने 2000 रुपए लेकर रख लिए और कहा कि एक मिनट में ऑफिस में जाकर आता हूं। काफी समय बाद वह वापस आया और तेल भरने लगा। तब तक पुलिस आ गई।

और नया पुराने