कुलरिया परिवार ने गोवंश हितार्थ बनवायी 1 लाख रू. की लापसी
गो चिकित्सालय में कुलरिया परिवार का हमेशा रहता है सहयोग
एक आइना भारत / नागौर
विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, नागौर में कुलरिया परिवार ने गोंवश हितार्थ 1 लाख रूपये की लापसी बनवाई।
गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि स्वर्गीय संत श्री दुलाराम कुलरिया के सुपुत्र भँवर कुलरिया, नरसी कुलरिया एवं पुनम कुलरिया, ग्राम सिलवा, वालों ने पीड़ित व दुर्घटनाग्रस्त गोवंश की आत्मिय भाव से हो रही चिकित्सा सेवा से प्रभावित होकर गोवंश हितार्थ 1 लाख रूपये की लापसी बनवाई
बिश्नोई ने बताया कि यह लापसी महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज, कथा वाचिका देवी ममता, पंजाब से आये संत इन्द्रजीतसिंह महाराज, संत गोविन्दराम महाराज एवं कर्नाटक से आये सुब्बाराम शास्त्री, केशव शास्त्री के सानिध्य में 1 लाख रूपये की लापसी बनवाकर नन्दा कामधेनु को भोग लगाया इस दौरान महामण्डलेश्वर ने संकीर्तन करवाकर कुलरिया परिवार के लिए सुख, शान्ति व लक्ष्मी वृद्धि की कामना की। कुलरिया परिवार लम्बे समय से गो चिकित्सालय से जुड़े हुए है और इन्होनें पीड़ाग्रस्त गोवंश के लिए चार टीनशेड नागौर व जोधपुर में बनवाये है। कुलरिया परिवार ने 15 लाख से अधिक का सहयोग किया है।
Tags
nagaur