दस जनो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में मचा हड़कम्प।

दस जनो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन में मचा हड़कम्प। 

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :-  कस्बे के सीएचसी केन्द्र सिवाना में सोमवार को कूल 53 जनो के कोरोना जांच के लिए सेम्पल लेकर बाड़मेर भेजे गए थे। मंगलवार को 53 में से सिवाना कस्बे में दस व क्षेत्र के एक इंद्राणा निवासी सहित कूल ग्यारह जनो की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्थानीय प्रशासन में हड़कम्प मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवाना कस्बे के वार्ड संख्या दो में एक,वार्ड संख्या बारह में तीन, वार्ड तेतीस में एक, वार्ड सोलह में दो, सहित सिवाना में दस जनो की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार को कस्बे में डॉक्टर मनीष जोशी, वरिष्ठ चिकित्साकर्मी रोशनलाल माथूर, लालूराम गेहलोत ने कोरोना सक्रमितो के निवास स्थल पर पहुचकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
और नया पुराने