चाकसू/03 नवंबर 2020घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी

घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल चोरी

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू कस्बे के वार्ड नंबर 30 आईडीएसएमटी कॉलोनी निवासी चेतन शर्मा अपने निजी काम से रविवार को जयपुर गए थे। करतारपुरा फाटक मकान के बाहर से रविवार रात्रि 9:30 बजे उनकी ब्लैक कलर की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल RJ14 DA 0595 चोरी हो गई। चेतन ने मकान के बाहर आकर देखा तो मोटरसाइकिल बाहर नहीं थी। जिसके पश्चात महेश नगर थाने में मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। अभी तक मोटरसाइकिल का पता नहीं लग पाया है पुलिस चोरी रिपोर्ट दर्ज करते हुए मोटरसाइकिल की जांच में जुटी। शर्मा ने कहा जिसको भी इस मोटरसाइकिल की जानकारी मिले, 9929863868 मोबाइल नंबर पर सूचित करें।
और नया पुराने