त्योहारों पर ऑनलाइन खरीदारी ना करें - राजपुरोहित
सिवाना = कविता सेवा संस्थान के अध्यक्ष एवं पत्रकार कैलाश सिंह राजपुरोहित ने आम जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि आने वाले त्योहारों के मौके पर हमें छोटे-छोटे में लोकल दुकानदारों एवं ठेले वालों से सामान खरीदना चाहिए जिससे गरीबों के घर में भी दीपावली के दीए जल सके। ऐसा करने से स्वदेशी निर्माण को भी बढ़ावा मिलेगा, जिससे आम जनता में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।यदि हम ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा सामान खरीद फरोख्त करते हैं तो उसका फायदा ज्यादातर विदेशी कंपनियों को होगा,जिसे ज्यादातर गरीब वर्ग भी प्रभावित होगा जो लॉकडाउन के समय से पहले से ही परेशान है । उन्होंने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि आने वाले दीपावली पर्व पर नजदीकी दुकानदारों से ही सामान खरीदें। इससे देश विकास के मार्ग पर चलेगा। इस प्रकार मनुष्य इस तरह से एक दूसरे का सहयोग करेगा तो देश का हर गरीब वर्ग का परिवार अपने त्योंहारों को खुशी से मना सकेंगे ।
Tags
shiwana
