चाकसू/साफ सफाई के लिए छान्देल सरपंच ने चलवाई जेसीबी

साफ सफाई के लिए छान्देल सरपंच ने चलवाई जेसीबी

पीडब्ल्यूडी ने नहीं ली सुध तो सरपंच ने ली सुध

एक आईना भारत

चाकसू/संवाददाता अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र छान्देल कलां में दीपावली के पावन त्यौहार पर सरपंच मुकेश कुमार बलाई उपसरपंच संतरा देवी ने मिलकर ग्राम पंचायत की साफ सफाई करवाई।
चाकसू से कोटखावदा जा रही सडक छान्देल कलां के दोनों तरफ किकर बबूल के पेड़ उग जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही थी। कई बार प्रशासनिक अधिकारी को अवगत कराया लेकिन अभी तक तस से मस नहीं हुए। स्वामी विवेकानंद यूथ ब्रिगेड इकाई अध्यक्ष शुभम शर्मा, गणेश प्रजापत, विश्राम गुर्जर ने सरपंचों को लगातार ग्रामीणों की समस्यायों को अवगत कराएं। वहीं आखिरकार शुक्रवार को सरपंच ने स्वयं जेसीबी चलाकर ग्राम पंचायत की साफ-सफाई करवाई गई। ग्रामीणों ने पंचायत कोरम को धन्यवाद व्यक्त किया।
और नया पुराने

Column Right

Facebook