पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव को लेकर उपखंड कार्यालय सोजत मैं संयुक्त बैठक हुई

एक आईना भारत
सोजत कुलदीप सिंह

पंचायत समिति व जिला परिषद चुनाव को लेकर उपखंड कार्यालय सोजत मैं संयुक्त बैठक हुई

पंचायत समिति सोजत के पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद निर्वाचन बाबत नियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट महोदय की 25 तारीख  को उपखंड कार्यालय सोजत मे पुलिस अधिकारी व विकास अधिकारी की संयुक्त बैठक हुई । जिसमे उपखंड अधिकारी सोजत  दौलतराम चौधरी द्वारा शांतिपूर्वक व निष्पक्ष चुनाव कराने बाबत दिशानिर्देश दिये । साथ ही सभी मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा मतदान दिवस पर कोविड संक्रमण रोकने बाबत सामाजिक दुरी बनाये रखने तथा मतदाता के हाथ सैनैटाईजैशन बाबत दिशानिर्देश प्रदान किये ।तहसीलदार सोजत निरभाराम कोडेचा ने बताया कि मतदाता भयमुक्त होकर स्वस्थ मतदान करे इस बाबत जोनल मजिस्ट्रेट अपने क्षैत्राधिकार मे सघन भ्रमण करे ।  बैठक मे जोनल मजिस्ट्रेट  जयकरणसिंह , मुल्तान मौर्य ,कालुराम अणकिया सौरभ जैन , सोजत पुलिस उपअधीक्षक डा हैमन्त जाखड ,थानाधिकारी रामेश्वर भाटी सोजतरोड थानाधिकारी सीमा जाखड भगवान सिंह ,महेशचन्द्र,भारतसिंह ओमपारीक उपस्थित थे । यह जानकारी चुनावशाखा प्रभारी मनोहर पालडिया ने दी
और नया पुराने