घर के आगे से बाइक चोरी, मामला दर्ज

घर के आगे से बाइक चोरी, मामला दर्ज

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

सिवाना :- स्थानीय पुलिस थाना सिवाना में चुन्नीलाल पुत्र धुकाजी जाति पुरोहित निवासी पुरोहितो की वास सिवाना ने रिपोर्ट पेश कर बताया की मेरी लड़की की शादी होने से मैने अपने भतीज विजयसिंह पुत्र पिराजी की मोटरसाईकिल होण्डा साईन नम्बर Gj-o- DD-  4214 चलाने के लिए ली थी। जो मेरे पास ही थी। दिनांक 7 नवम्बर 2020 को मैने उक्त मोटर साईकिल रात्रि को अपने घर के बाहर गली में खड़ी थी। रात्रि को अपने घर के बाहर गली में खड़ी की जो रात्रि साढ़े बारह बजे तक मेने अपने घर के सामने खड़ी देखी। उसके बाद में हम सभी घर वाले सो गये। मेने सुबह उठकर देखा तो मुझे मोटर साईकिल मेरे घर के बाहर नही मिली।
और नया पुराने