चाकसू/08 नवंबर 2020गुर्जर आरक्षण को लेकर चाकसू हाईवे 12 पर होगा महापंचायत का आयोजन

गुर्जर आरक्षण को लेकर चाकसू हाईवे 12 पर होगा महापंचायत का आयोजन

एक आईना भारत

चाकसू/संवाददाता अशोक प्रजापत:- चाकसू कस्बे में स्थित देवनारायण मंदिर/ छात्रावास में रविवार को गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर चाकसू व कोटखावदा क्षेत्र के गुर्जर समाज के पदाधिकारियों व युवाओं ने मीटिंग का आयोजन किया। पदाधिकारियों ने बताया कि आरक्षण व अन्य मुद्दों को लेकर वार्ता हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गुर्जर आरक्षण को लेकर 9 नवंबर को नेशनल हाईवे12 बड़ली मोड़ पर सुबह 11 बजे महापंचायत होगी। समाज के पदाधिकारियों ने सभी समाज बंधुओं को बड़ली मोड पहुंचने का निवेदन किया, इस मौके पर चाकसू व कोटखावदा क्षेत्र के गुर्जर समाज के पदाधिकारी व युवा मौजूद रहे।
और नया पुराने