137 ग्राम अवैध एमडीएमए (मौली) सहित एक आरोपी गिरफ्तार
जालोर । ( संजीव कुटल ) श्याम सिंह जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जिले में अवेध मादक पदार्थो के तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत् दशरथसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचोर व रतनलाल आरपीएस वृताधिकारी के निकटतम सुपरविजन में मन थानाधिकारी अवधेश सान्दू नि.पु. मय जाब्ता मय पदमाराम नि.पु. थानाधिकारी रानीवाडा मय जाब्ता द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 14.12.2020 को सरहद लाखावास में दोराने नाकाबंदी एक ब्रेजा कार नम्बर GJD8BS6160 के चालक हरचन्दाराम पुत्र ठाकरा जाति विश्नोई उम्र 45 वर्ष निवासी दांता पुलिस थाना सांचोर को रोका जाकर तलाशी ली गई तो आरोपी हरचन्दाम के कब्जे से 137 ग्राम थेली सहित अवैध एमडीएमए (मौली) बरामद की गई। आरोपी द्वारा प्रयुक्त वाहन ब्रेजा कार GJ08BS6160 को जब्त की गई। आरोपी हरचन्दराम के विरूद्ध मुकदमा नम्बर 122 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई । अग्रिम अनुसंधान मनीष सोनी उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना जसवन्तपुरा द्वारा किया जा रहा है।
टीम पुलिस थाना करडा का विवरण- टीम पुलिस थाना करडा का विवरण 1अवधेश सान्दू नि.पु. थानाधिकारी, चुनाराम हैडकानि.606,
जगदीश कानि 553,
सांवलाराम कानि.66
दिनेश कानि.997,
भंवरलाल चालक कानि.663
टीम पुलिस थाना रानीवाड़ा का विवरण
पदमाराम नि.पु. थानाधिकारी रानीवाडा
मसराराम कानि.912,
अशोककुमार कानि.645,
दिनेशकुमार चालक कानि.55
Tags
jalore