जिले में कोरोना का कहर जारी है। नवंबर महीना लगातार तीसरा माह हैं, जिसमें एक हजार से अधिक मरीज पॉजिटिव आए हैं। अगर आंकड़ाें पर गाैर करें ताे बीते माह यानी नवंबर में हर 18 सैंपल पर 1 मरीज कोरोना पाॅजिटिव निकला। इन 30 दिनों में कुल 1164 मरीज पॉजिटिव पाए गए। वहीं, 21925 जनों का सैंपल लिया गया था।
जिले में सर्दी बढ़ने के साथ कोरोना का असर तेज हो गया है, जिसके चलते अब मरीज पॉजिटिव होने से लक्षण भी काफी अधिक सामने आ रहे हैं। इधर, चुनाव शादियाें के सीजन और त्याेहाराें के दाैरान लोगों द्वारा लापरवाही बतरने के कारण भी मरीजाें की संख्या बढ़ी है। जिले में अब तक 1 लाख 46 हजार 360 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 5203 कोरोना के रोगी मिले हैं, जबकि इनमें से 137170 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। वहीं, बुधवार काे 851 जनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें केवल 9 ही नए कोरोना संक्रमित मिले।
Tags
jalore