सोजत पंचायत समिति चुनाव मैं वार्ड संख्या 21 से निर्दलीय ने मारी बाजी

 एक आईना भारत
 सोजत कुलदीप सिंह


सोजत पंचायत समिति चुनाव मैं वार्ड संख्या 21 से निर्दलीय ने मारी बाजी


जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के परिणाम आ चुके हैं पाली जिले में बनेगा भाजपा का बोर्ड, सोजत के वार्ड संख्या 21 से चंपा देवी वाइफ ऑफ बचना राम निर्दलीय उम्मीदवार की ऐतिहासिक जीत पर रूपावास ग्राम पंचायत में बस स्टैंड से चारभुजा मंदिर तक विजय जुलूस निकाला गया ग्राम वासियों ने साफा व माला पहनाकर नेमाराम कुमावत का स्वागत किया इस मौके पर समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे कुमावत ने सभी ग्राम वासियों को आश्वासन दिया कि वह अपने वादों पर खरा उतरेंगे और गांव में चहुमुखी विकास करेंगे
और नया पुराने