गिरफ्तारी:नकबजनी की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार

 



जिलें में बढ रही नकबजनी व चोरीयों की वारदातों पर अंकुश लगाये जाने के तहत थानाधिकारी कोतवाली लक्ष्मणसिह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आरोपी जालोर निवासी करण पुत्र भंवरलाल माली व रणजीत पुत्र दिनेश जीनगर को दस्तयाब कर बाद जांच के लिए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि मुलजिमान आर्ले दर्जे के बदमाश व शातिर प्रवृति के है। जो वारदात से पूर्व रैकी करते है फिर वारदातों को अंजाम देते है। मुलजिम करण पूर्व में भी कई वारदातों व कॉपरेटिव सोसायटी जालोर में नकबजनी की बड़ी वारदात को दे चुका अंजाम है मुलजिमानों को न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्यवाही में स.नि. कल्याणसिह, हैड कांस्टेबल बाबुलाल, वीपी सिह, चंद्रचूड शामिल थे।
और नया पुराने