24 सेम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजे।
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना में शनिवार को 24 सेम्पल लेकर कोरोना जांच के लिए बाड़मेर भेजे गए है। वरिष्ठ नर्सिंग कर्मी रोशनलाल माथूर ने बताया की पॉजिटिव के सम्पर्क में व्यक्तियों, सर्दी, जुकाम, बुखार, खांसी से पीड़ित लोगों के सेम्पल लिए गए। शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवदत्त बोड़ा, डॉक्टर मनीष चोयल, लेब टेक्नीशियन चेनाराम भाटी, काउंसलर रणजीत जोशी, छगनलाल मौजूद रहे। कोरोना से सक्रमित कोरोना से जंग लड़ते हुए वरिष्ठ चिकित्साकर्मी रोशनलाल माथूर ने कार्यभार ग्रहण किया।
Tags
shiwana