युवा भामाशाह की अनुकरणीय पहल :- दहेज प्रथा का बहिष्कार कर बहिन की शादी में गांव को दी एम्बुलेंस ताकि बीमार जल्दी पहुँच सके अस्पताल,

युवा भामाशाह की अनुकरणीय पहल  :- दहेज प्रथा का बहिष्कार कर बहिन की शादी में गांव को दी एम्बुलेंस ताकि बीमार जल्दी पहुँच सके अस्पताल,

संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित

युवा भामाशाह का सिवाना प्रधान एंव संरपंच ने किया बहुमान

सिवाना :-  मायलावास के युवा भामाशाह एंव समाजसेवी लालसिंह एंव जोरावरसिंह राजपुरोहित ने अनूठी पहल करते हुए अपने छोटी बहिन की शादी में स्वर्गीय पिता शिवनाथसिंह की स्मृति में मायलावास गांव में एम्बुलेंस भेंट की गई।शनिवार को आयोजित समारोह समारोह में सिवाना प्रधान मुकनसिंह राजपुरोहित,सरपंच अशोकसिंह राजपुरोहित,सिवाना तहसीलदार बाबुसिंह राजपुरोहित की मौजूदगी में भामाशाह द्वारा एम्बुलेंस के दस्तावेज भेंट कर ग्रामीणों सुपुर्द की गई।भामाशाह ने बताया कि यह एम्बुलेंस मायलावास ग्रामपंचायत मुख्यालय पर खड़ी रहेगी आपातकाल में कोई भी इसका उपयोग कर सकते है।भामाशाह की अनूठी पहल पर ग्रामीणों सहित सिवाना प्रधान एंव मायलावास सरपंच ने साफा एंव माला पहनाकर बहुमान किया गया।इस मौके पर पूर्व अर्थण्डी सरपंच हीरसिंह राजपुरोहित, सिवाना यूथ कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भगवानाराम माली,सिलोर सरपंच बाबुसिंह राजपुरोहित,भाजयुमो प्रदेश महामंत्री जोगेंद्र सिंह सिलोर,जेठूसिंह लुदराडा,शैतानसिंह धीरा सहित मायलावास के ग्रामीण मौजूद थे! 
और नया पुराने