अधिक से अधिक मतदाताओ के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के निर्देश दिए
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
सिवाना :- मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान से प्राप्त निर्देशानुसार शनिवार को प्रातः दस बजे तहसील सभागार में तहसीलदार बाबूसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में समस्त बीएलओ उपस्थित रहे। बैठक में खीमाराम सुथार द्वारा चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश के संबध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिसमें चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देश जिसमे अहर्ता 1-1-2021 के संदर्भ में 18 व 19 वर्ष के युवा मतदाता लिगांनुपात निर्धारित मापदण्ड से कम है। उनमें महिला मतदाताओ को अधिक से अधिक जोड़ने व दिव्यांग मतदाताओ के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के निर्देश दिए। साथ ही अगर कोई भी व्यक्ति जो मत देने की आयु को पूर्ण कर रहा है। तो उसका नाम वोटर लिस्ट में क्षेत्र के किसी भी बीएलओ के पास अपना आवेदन जमा करवा सकता है। साथ ही अभियान के दौरान कोई भी पात्र मतदाता नाम में संशोधन व हटाना इत्यदि कार्य हेतु निर्धारित आवेदन में अपना आवेदन संबधित बीएलओ के पास जमा करवा सकते है। तहसीलदार ने बीएलओ को कार्यो में लापरवाही नही बरतने के निर्देश दिए तथा अनुपस्थित बीएलओ के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी!
Tags
shiwana