15 दिन से लापता 16 साल के मंगेश चौधरी का कोई सुराग नहीं
मुंबई के चिंचपाडा ऐरोली से हुआ लापता
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
मुबंई /16 साल का मंगेश चौधरी पिता का नाम राजाराम चौधरी 30 नवंबर को गणेश नगर चिंचपाडा ऐरोली नवी मुंबई अपने घर से लापता है बताया जा रहा कि लडका कुछ काम से घर के बाहर गया जिसका 15 दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं है ऐरोली पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दी पर अब तक पुलिस के हाथ खाली है पुलिस की टीम बच्चे की तलाश में लगी है साथ ही आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी जांच की पर अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है माता पिता ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील कि जिसमें उनके मोबाइल नंबर 9029322562 दिये जिनको भी इस बच्चे की जानकारी मिले इस नं पर दे।
Tags
Mumbai News