फैशन


 

Breaking News

*दीये तले आज भी 25 सालो से है अंधेरा: राजगुरू

*दीये तले आज भी 25 सालो से है अंधेरा: राजगुरू 

एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित 

बाली : बीजापुर सुरेश कुमार राजगुरू ने बताया कि पूर्व की पंचायत के कार्यकाल में गौचर भूमि ,तालाब की जमीन पर अवैध अतिक्रमण किये गए है,कई बार इस समस्या की मांगो को लेकर ग्राम पंचायत, अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी किसी प्रकार की कारवाई  नही की गई,जिससे अतिक्रमियों का हौसला दिनों दिन और ज्यादा बढता गया.बिना किसी रोक रुकाव से बजरी की कालाबाजारी हो रही है ,जमीन का खनन किया जा रहा है ,ग्राम के लोगो द्वारा शिकायत करने पर भी बाली का प्रशासन मोन धारण किए हुए है ,जिससे इसके पीछे बड़ा राजनीति षड्यंत्र नजर आता है , साथ ही सफाई व्यवस्था की भी कई बार शिकायत की लेकिन गंदगी का आलम अब भी जस का तस है प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान की खुलेआम धजिया उड़ रही है वही दूसरी और आज गायो की  दहनिय अवस्था हो रही है ,सभी जगह भू माफियो द्वारा अतिक्रमण कर दिया जा रहा है गायो के खड़े रहने व चरने योग्य गौचर भूमि के अलावा कोई जगह नही है साथ बजरी व खनन माफियो की अवैध कालाबाजारी से जेब भर रही है यह लोग राजस्व का भी बहुत बड़ा नुकसान कर रहे है पिछले लंबे समय से बीजापुर ग्राम पंचायत में एक ही परिवार का राज (शासन)चलता आ रहा है जो वर्तमान समय में  बीजेपी से बाली विधायक होने की वजह से  जो शिकायत दर्ज की जाती है अधिकारी दवाब में आकर गलत जाँच रिपोर्ट बनाकर भेज रहे है जिस से शिकायतों को बिना सूचना निरस्त की जाती है आज भी  सरपंच, विधायक  के परिवार से ही है ,राजस्थान सरकार द्वारा बनाया गया (राजस्थान संपर्क) पर कई शिकायतें दर्ज करवाई लेकिन शिकायतों को निचले अधिकारी दवाब में आकर पुष्टि कर के परिवादी को बीना सूचना दिए निरस्त कर देते है ऐसे समय मे परिवादी के पास कोई दूसरा विकल्प नही रहता है पत्रकार अशोक राजपुरोहित ने कहा है कि एक आम नागरिक जाये तो कहा जाए किससे उम्मीद करे ,आम नागरिक कोर्ट की चरण नही ले सकता वहां पैसे की जरूरत होती है ,सुरेश कुमार राजगुरु (राजपुरोहित) बीजापुर ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा कि शिकायतों को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करवाए और अतिशीध्र गौचर भूमि ,को अतिक्रमियों से मुक्त करवाए गैरकानूनी बजरी खनन माफियो के खिलाफ कारवाई करे।

कोई टिप्पणी नहीं