4 माह बाद भी आरोपी शिक्षक नहीं हुआ गिरफ्तार

4 माह बाद भी आरोपी शिक्षक नहीं हुआ गिरफ्तार

 एक आईना भारत 
निजी संवाददाता आहोर

आहोर    आहोर के निकटवर्ती सराणा के   वरिष्ठ अध्यापक छगनलाल बामणिया द्वारा सोशल मीडिया पर   12 अगस्त 2020 को r.s.s. को आतंकवादी बताने की कोशिश की गई जालौर पुलिस  राजस्थान सरकार पर मुस्लिमों को डराने का आरोप लगाया   हिंदू धर्म के खिलाफ और जातिगत भेदभाव बढ़ाने का आरोप लगाया सांप्रदायिक माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी फेसबुक द्वारा छगनलाल के अकाउंट से इस प्रकार की पोस्टों को देखकर हरजी गांव के एडवोकेट जगदीश कुमार राजपुरोहित ने पुलिस थाना आहोर में 19 अगस्त 2020 को मुकदमा दर्ज करवाया था मुकदमा दर्ज होकर 4 माह बीत जाने के बावजूद भी पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है जिसके कारण हिंदू धर्मावलंबियों में और सामाजिक कार्यकर्ता में भारी रोष व्याप्त है और एक ही सवाल उठ रहा है जब एक सरकारी कर्मचारी शिक्षक होकर ऐसी पोस्ट फेसबुक पर करता है तो वह बच्चों को क्या शिक्षा और अच्छे संस्कार दे पाएगा अब देखते हैं आरोपी की जल्द गिरफ्तारी होती है या फिर इस मामले को लेकर परिवादी द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी पूरे घटनाक्रम के बाद से आरोपी शिक्षक फरार चल रहा है 2 दिन पूर्व उसने नई फेसबुक आईडी बनाकर 2 माफी नामे भी लिखे हैं
और नया पुराने