सेतरावा मे 30 जनों कि हुई सैम्पलिंग




एक आईना भारत

सेतरावा मे 30 जनों कि हुई सैम्पलिंग                              
जोधपुर ग्रामीण/विक्रमसिंह राठौड़ नाथड़ाऊ । सेतरावा उपतहसील मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे शुक्रवार को  30 जनों की सैम्पलिंग हुई लगातार सैपलिंग शिविर आयोजित करावे जा रहे चिकित्सा प्रभारी डाक्टर अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि कोविड 19 कोरोना महामारी के चलते सावधानी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेतरावा मे ग्रामीणों और व्यापारियों की सैपलिंग को लेकर लगातार शिविर आयोजित करवाए जा रहे है वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डांक्टर मांगी लाल सोनी द्वारा लगातार कोरोना को प्रतिक ग्रमीणों और व्यापारियों को जागरूक किया जा रहा है डां सोनी ने कहा कि  ग्रामीणों और व्यापारियों से अपिल हर समय मास्क का उपयोग करे और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने आवान लगातार किया जा रहा है कम्प्यूटर आपरेटर रतनसिंह ने सभी के आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया और  लैब टेक्नीशियन गिरधारी राम सभी के सैपंल लिए गये  इस दौरान मेल नर्स भगवानाराम फार्मासिस्ट अनवर कम्प्यूटर आपरेटर  शंकरसिंह भवानीसिंह  खेतसिंह और चन्द्रवीरसिंह का विशेष सहयोग रहा
और नया पुराने