कुमावत बने जोबनेर नगर पालिका के चुनाव सहप्रभारी



कुमावत बने जोबनेर नगर पालिका के चुनाव सहप्रभारी

फुलेरा/संवादाता-कानाराम प्रजापति

फुलेरा(निस):-फुलेरा कस्बे के बड़ की ढाणी निवासी खुशाल कुमावत को भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा व जयपुर देहात दक्षिण जिला अध्यक्ष रामानंद गुर्जर की अनुशंशा पर युवा समाज सेवी खुशाल कुमावत को नगर निकाय चुनाव में जोबनेर नगरपालिका के चुनाव सहप्रभारी नियुक्त किया गया है इस मौके पर युवा साथियो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी इस मौके पर कुमावत को भारतीय जनता पार्टी के राजपाल सिंह शेखावत,अंकित चेची, निर्मल कुमावत व पार्टी के अनेक कार्यकर्ताओ ने बधाई व शुभकामनाये दी।
और नया पुराने