एक आईना भारत
नेसैनेटाईजर व मास्क वितरित किए
जोधपुर ग्रामीण/ विक्रमसिह राठौड़ नाथङाऊ । पोलीस फेन्डस् वेलफेयर एसोसिएशन महाराष्ट्र राज्य संस्थापक व अध्यक्ष गजानन भाऊ चिचवङे के निर्देशानुसार निखिल येवले कार्यध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य, उमेद सुथार उपाध्यक्ष हवेली तालूका पुणे व राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के जिला प्रवक्ता सुमेरसिंह राठौड़ के मार्गदर्शन से सुजाराम माली सभासद पोलीस फेन्डस् वेलफेयर एसोसिएशन महाराष्ट्र राज्य व पुखाराम माली, हर्षवर्धन, पारसमल सरपंच प्रतिनिधि ने कटालीया गांव स्थित अस्पताल में स्टाफ कोरोना योद्धाओं एवं ग्रामीणों को सेनेटाइजर,मास्क वितरण किए। एवं कोरोना महामारी से बचाव के प्रति जागरूक किया सुरजाराम माली ने बताया कि सरकार की कोविड 19 गाइड लाइन का विषेश ध्यान रखें वह मास्क ही वैक्सीन हैं ग्रामीणों व स्टाफगणों ने संगठन व भामाशाहो का आभार प्रकट किया।
Tags
Jodhpur