अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति स्पोर्ट्स डवलपमेंट फाउंडेशन जालोर की कार्यकारिणी का गठन




अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति स्पोर्ट्स डवलपमेंट फाउंडेशन जालोर की कार्यकारिणी का गठन

जालोर- अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति स्पोर्ट्स डवलेपमेंट फाउंडेशन जालोर की कार्यकारिणी का शुक्रवार को गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर टीकमाराम भाटी खानपुर, उपाध्यक्ष पद पर वरधीचंद पंचाल करड़ा, सचिव पद पर टीलाराम सिंघल बिबलसर, कोषाध्यक्ष पद पर ओखाराम बोस जुंजाणी को नियुक्त किया गया। वही केवाराम पंचाल नरता, मुकेश परिहार चारा, घेवाराम पारिख गजीपुरा, घेवाराम सोलंकी पुनासा, नवीनकुमार सुखाड़िया भीनमाल, महेंद्र कुमार राणा पूरण को विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया।

प्रत्येक ब्लॉक से एक प्रभारी एवं दो सहप्रभारी नियुक्त-

इस दौरान जालोर से धीरज गुर्जर, जनक मेघवाल, आकाश सरगरा, भीनमाल से ओमप्रकाश वर्मा, गणपत डाभी, रमेश डाँगी, सांचौर से महेंद्र कुमार सिंघल, दिनेश पंचाल पमाणा, रेवाराम राणा, रानीवाड़ा से रविन्द्र कुमार नट, कैलाश मेघवाल, छगन मेघवाल, आहोर से ईश्वरलाल सोलंकी, गोविंद कुमार सोलंकी, दिनेश साकरणा, जसवंतपुरा से सुरेश परमार गजीपुरा, राहुल गर्ग रामसीन, सुरेश चौहान पावटी, सायला से अरविंद पारंगी, जयंतीलाल तालियाना, सुजाराम डाँगी, बागोड़ा से घेवाराम पारीक, चंपालाल सोलंकी, प्रवीण कुमार एम्पावत, सरनाऊ से भरत कुमार राणा, जगदीश मेघवाल, धनाराम, चितलवाना से नरेंद्र राणावत मूली, दलपत डाँगी भूतेल व विक्रम राठौड़ को ब्लॉक प्रभारी एवं सहप्रभारी की जिम्मेदारी दी गई।
और नया पुराने

Column Right

Facebook