गुरुवार प्राप्त रिपोर्ट में निकले 35 नए कोरोना संक्रमित


गुरुवार प्राप्त रिपोर्ट में निकले 35 नए कोरोना संक्रमित

जालोर ( श्रवण कुमार ) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सैंपलों में से 763 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें जिले में नये 35 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये!   सीएमएचओ डॉ. जी.एस.देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में 13 जालोर शहर, 1 पहाड़पुरा, 1 बोकड़ा, 2 भोरडा, 1 भीनमाल, 3 सांचौर, 2 बालवाना, 1 आमली, 1 बोडियावास, 1 थूर, 2 उम्मेदाबाद, 1 चोंचवा, 1 अगवरी, 1 समुजा, 2 भंवरानी, 1 रानीवाड़ा एवं 1 बाली पाली निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 47 हजार 123 सेम्पल लिये गये हैं, इनमें से 137875 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई हैं। जिले में अब तक कुल 5238 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाये गये हैं।
और नया पुराने