उपखंड क्षेत्र के अजीतपुरा-काम्बा गांव के मुख्य सड़क मार्ग पर बुधवार देर रात्रि को अज्ञात वाहन ने दो बाइकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार अजीतपुरा-काम्बा सड़क मार्ग पर बुधवार रात को अज्ञात वाहन के चालक ने वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए एक साथ दो बाइकों को टक्कर मार दी।
दोनों बाइकों पर सवार खारा निवासी नैनाराम (30) वर्ष पुत्र परखाराम चाैधरी, बादनवाडी निवासी इन्द्रसिंह (23) वर्ष पुत्र गुमानसिंह जाति राजपुरोहित, खारा निवासी कस्तुराराम पुत्र जुजाराम जाति चाैधरी एवं सामूजा निवासी भैराराम पुत्र विरमाराम प्रजापत गंभीर घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद चिकित्सा विभाग के डीपीएम चरणसिंह मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने तत्काल घायलों के लिए एंबुलेंस को मौके पर बुलाई, जिनकी मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में चिकित्सक पूरणमल मूणोत सहित चिकित्सा कर्मियों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर नैनाराम, कस्तुराराम व भैराराम के पैर फैक्चर होने से सुमेरपुर अस्पताल के लिए रैफर किया गया। वही इन्द्रसिंह को जालोर अस्पताल के लिए रेफर करने पर 108 एंबुलेंस के कार्मिकों ने जालोर अस्पताल पहुंचाया।
इधर घटना की सूचना मिलते ही आहोर पुलिस थाने के एसआई घीसुलाल व पुलिसकर्मी जयंतिलाल आहोर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। नोसरा पुलिस ने अजीतपुरा टोल पर नाकाबंदी कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू की। समाचार लिखें जाने तक पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही थी, मामला दर्ज नहीं हुआ था