मोडी जोशियान में अब तक बहुत बडी चोरी, एक साथ 6 घरो के ताले तोडे
नकदी, आभूषण के साथ दो बाइक की चोरी
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा/लूणी थाना क्षेत्र के मोडी जोशियान में अब तक की सबसे बडी चोरी हुई है जानकारी के अनुसार शनिवार रात को चोरो ने एकसाथ 6 घरो के ताले तोडकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया जिसको लेकर ग्रामीणों में भय का वातारण है चोर मकान मे घूसकर सोने चांदी के जेवरात,नकदी सहित दो बाइक चुरा ले गए।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है नरपतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि चुन्नीलाल जाट के घर से चोरो ने 15 तोला सोना, तीन किलो चांदी, तीस हजार नकदी, सोहनदास के घर 5 तोला सोना 16 हजार नकदी और संपतदास और जगदीश दास की बाइक व पांच तोला सोना और कुछ आभूषण की चोरी हुई। मौके पर डीवाईएसपी मांगीलाल राठौड, सी आई सीताराम पंवार ए एस आई मुकनाराम विश्नोई ने जांच पडताल कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है और डीवाईएसपी ने कहा कि जल्द ही चोरो को पकड लिया जायेगा।
Tags
khrokada