मेहनत रंग लाई धीरज देवपाल का भूगोल प्राध्यापक में चयन
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा/रानी पंचायत समिति के चांगवा गांव में जन्मे धीरज देवपाल पुत्र भूराराम देवपाल सेवानिवृत्त तहसीलदार का आरपीएससी द्वारा आयोजित भूगोल व्याख्याता में चयन हुआ इससे पूरे गांव में खुशी का माहौल है धीरज ने इस परीक्षा मैं संपूर्ण राजस्थान मै 445 रैंक पाई है धीरज ने बताया कि आगे का लक्ष्य राजस्थान प्रशासनिक सेवा में जाकर समाज सेवा करना हैं इस मौके पर धीरज के पिता भूराराम देवपाल ने बताया की धीरज शुरू से ही मेधावी छात्र रहा उसने तीन बार यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की इस मौके पर उनके मामा सेवानिवृत्त उपखंड मजिस्ट्रेट रुपाराम खोड एवं बड़े भाई महेंद्र देवपाल व्याख्याता , परविंदर देवपाल एवं ओपाराम मेघवाल सहित गांव के लोगों ने बधाई दी।
Tags
khrokada