चाकसू में दोनों मित्रों ने एक बार फिर लहराया सफलता का परचम
एक आईना भारत
चाकसू/अशोक प्रजापत :- चाकसू कस्बा वार्ड नम्बर 20 निवासी विनय गौतम ने स्कूल व्याख्याता परीक्षा परिणाम राजस्थान में 50 वी रैंक प्राप्त कर परिवार का नाम रोशन किया। वहीं वार्ड नंबर 09 निवासी सोहन लाल सैनी ने भी 133 वी रैंक प्राप्त की हैं गौरतलब है कि व्याख्याता परीक्षा परिणाम में सफलता प्राप्त करने वाले दोनों युवक आपसी मित्र है दोनों एक ही राजकीय सेवा में विनय पटवारी और सोहन लाल कनिष्ठ सहायक पर पहले से ही कार्यरत हैं।
Tags
chaksu