चाकसू/प्रेस क्लब चाकसू की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

प्रेस क्लब चाकसू की नई कार्यकारिणी का हुआ गठन 

सत्यनारायण चांदा अध्यक्ष, रामस्वरूप सैन महासचिव, तो बाबूलाल सैनी संरक्षक बने

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू में  रविवार को प्रेस क्लब चाकसू की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से सत्यनारायण चांदा को अध्यक्ष और रामस्वरूप सैन को महासचिव चुना गया। साथ ही बाबूलाल सैनी को प्रेस क्लब चाकसू के संरक्षक की जिम्मेदारी दी गयी। 
        इस मौके पर प्रेस क्लब के नए अध्यक्ष चुने गए सत्यनारायण चांदा और महासचिव रामस्वरूप सेन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पत्रकार का काम अपनी कलम से अन्याय के खिलाफ आवाज उठाकर लोगों को जागरुक करना तो है ही इसके साथ ही समाज में जरुरतमंद के लिये सेवाभाव भी अहम मायने रखता है। किसी भी सेवाभाव को पूर्ण करने में संगठन एक विशेष भूमिका निभा सकता है। आज एक पत्रकार अपनी सारी दिनचर्या छोडकर पीडित को न्याय दिलवाने में लगा रहता है उसे अपनी भूख, परिवार का भी होश नही रहता और ये सब वो निस्वार्थ भाव से करता है। पत्रकार की साख आज समाज में सबसे बडी है, हर कोई न्याय के लिये मिडिया से ही उम्मीद करता है और मिडिया जनता की उम्मीद पर खरा भी उतरता है। 
       वही, प्रेस क्लब चाकसू के संरक्षक बाबूलाल सैनी ने कहा कि इन्ही सब बातों पर पत्रकार को कार्य करना चाहिए। इस मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष व महामंत्री और संरक्षक का माला पहनाकर स्वागत किया गया।    
    इस दौरान पत्रकार मुकेश कुमार सिर्रा, मदन कोथूनिया, पंकज शर्मा, कैलाश गुर्जर, फकरुद्दीन खान मौजूद रहें।

और नया पुराने