खींवसर पंचायत समिति के गांवों में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, प्रधान प्रतिनिधि बिडियासर

खींवसर पंचायत समिति के गांवों में विकास की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे,
प्रधान प्रतिनिधि बिडियासर
----------------------------------------
प्रधान प्रतिनिधि ने क्षेत्र के लोगों की समस्या सुनकर, समाधान करने का दिया भरोसा।
----------------------------------------
एक आईना भारत।
संवाददाता राकेश प्रजापत।

खींवसर। निकटवर्ती गांव टांकला में शनिवार को शाम एक सामाजिक कार्यक्रम
में प्रधान प्रतिनिधि जगदीश बिडियासर ने भाग लिया। जिसमें ग्रामीणों ने
प्रधान प्रतिनिधि का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया इस दौरान प्रधान
प्रतिनिधि ने संबोधित करते हुए बताया कि खींवसर पंचायत समिति के सभी गांव
में विकास के कार्य में बिना भेदभाव किये क्षेत्र के लोगों को मूलभूत
सुविधा प्रदान कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी विकास में सब लोगों की बराबर
भागीदारी होगी चाहे वह किसी वर्ग का हो प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण
भारत स्वच्छ अभियान को सफल बनाया जाएगा। और उन्होंने बताया क्षेत्र में
बिजली वह पानी कि लंबे समय से समस्या है इस समस्या का भी समाधान करने में
कोई कसर नहीं छोड़ेंगे घर घर लाइट पाने की सुविधाएं कराएंगे। हमेशा हमने
आम आदमी का दर्द जाना है और पहल के आधार पर आम लोगों की समस्या का समाधान
करवाएंगे। इस दौरान आकला सरपंच पन्नाराम गोधन सरपंच शेराराम हुकमाराम
हुड्डा हरिराम कोजाराम देवाराम उदाराम सियाग पंचायत समिति सदस्य साबुराम
प्रजापत राजूराम प्रजापत सोनाराम प्रजापत जीवण राम प्रजापत हुकमाराम
सियाग मेहशपुरा सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook