हिंदू धर्म में माता का दर्जा फिर भी हो रही दुर्दशा " नावां जयपुर हाइवे का नजारा







एक आईना भारत
नावां सिटी संवाददाता कानाराम प्रजापती

नावां सिटी - सुबह शाम होते ही झुंड के झुंड गोवंश सड़क पर जमा हो जाते हैं यह नजारा नावां जयपुर मेगा हाइवे पर रोज देखें जा सकते हैं इन्ही गोवंश की वजह से आएं दिन हादसे होते रहते हैं जिले में बहुत सारी गौशालाएं है लेकिन आवारा गायों के लिए भला कौन हमदर्दी दिखाता है सरकार गौशालाओं के लिए अलग-अलग बजट और सम्पूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करवाती है लेकिन आवारा गोवंश ज्यों के त्यों सड़कों पर धूम रहें हैं आखिर गौशाला का मतलब क्या है देखा जाए तो गौशाला का मतलब उन बेसारा आवारा गायों के लिए होती है जो इधर उधर भटक रही होती है लेकिन अभी कभार सड़क पर इन गोवंश के कारण आए दिन दुर्घटनाएं भी होती रहती है लेकिन आज हो रही गोवंश की दुर्दशा के लिए सरकार ही नहीं समाज भी जिम्मेदार है जो दूध की जरूरत पुरी होते ही गोवंश सड़क पर भटकने के लिए छोड़ दी जाती है  आलम यह है कि नावां जयपुर हाइवे पर रोज गोवंश के झुंड के झुंड देखें जा सकते हैं

और नया पुराने