देसूरी थाना क्षेत्र के घाणेराव कस्बे में खेत में फसल सिंचाई के दाैरान महिला के साथ मारपीट करने की घटना में शामिल तीन आराेपियाें काे गिरफ्तार किया। मारपीट की इस घटना में बीच बचाव में आए कांग्रेस नेता अमरसिंह पंवार पर भी आराेपियाें ने हमला किया था, जिसमें वह भी घायल हुए थे। पुलिस ने तीनाें आराेपियाें काे मारपीट व एससी-एक्ट में गिरफ्तार किया। देसूरी थाना प्रभारी सुरेश चाैधरी ने बताया कि घाणेराव निवासी गाैरी पत्नी संतोकलाल वाल्मीकि ने रिपाेर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ दिन पहले वह खेत में फसल की पिलाई कर रही थी। इस दाैरान आरोपी गणेश पुत्र तेजाजी, मदनलाल व घीसाराम पुत्र गणेशराम घांची निवासी दुदापुरा ने लाठियाें से महिला व उसके पुत्र के साथ मारपीट की थी। पुलिस अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम एवं लज्जाभंग व मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर तीनों आरोपी गणेश राम, मदनलाल, घीसुलाल को गिरफ्तार किया।
Tags
pali