कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रभारी सांखला के नेतृत्व में पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व लोहावट विधायक गजेन्द्रसिंह खिंवसर का मनाया 63वां जन्म दिवस

कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रभारी सांखला के नेतृत्व में पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व लोहावट विधायक गजेन्द्रसिंह खिंवसर का मनाया 63वां जन्म दिवस

कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रभारी सांखला व उनकी टीम ने लावारिस गोमाता को गुड़ व हरा चारा खिलाकर खींवसर को दी जन्मदिवस की बधाई 

एक आईना भारत /खींवसर नागौर

कामधेनु सेना के राष्ट्रीय प्रभारी महेन्द्रसिंह सांखला व उनकी टीम ने आज  पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व लोहावट विधायक गजेन्द्रसिंह खींवसर को उनके निवास स्थान पर जाकर 63वें जन्मदिवस की बधाई दी। पूर्व कैबिनेट मंत्री खींवसर के प्रतिनिधि को साफा, पुष्पमाला व  कामधेनू दर्शन पुस्तिका भेंट की
 राष्ट्रीय प्रभारी सांखला के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रवण सेन, नागौर जिला कोषाध्यक्ष रमेश बिशनोई, नागौर तहसील अध्यक्ष राजूराम काला व उपस्थित कामधेनु सैनिकों ने स्थानीय लावारिस गोवंश को गुड़ व हरा चारा खिलाकर खींवसर के 63वें जन्म दिवस की बधाई देकर उनके दीर्घायु की मंगल कामना की। 
राष्ट्रीय प्रभारी ने बताया कि गजेन्द्रसिंहजी खींवसर में आज भी ईमानदारी, स्पष्टता, धर्म-निरपेक्षता व गोहितार्थ की भावना देखने को मिलती है आज हमने उनके जन्मदिवस पर लावारिस गोवंश को गुड़ व हरा चारा (रिजगा) खिलाया जिससे इन पर गोमाता की कृपा हमेशा बनी रहे। 
इस अवसर पर कामधेनु सेना के खींवसर तहसील प्रभारी गोविंद गहलोत कामधेनू सेना के सक्रिय सदस्य हिमताराम जी सांखला, अशोक सांखला  सक्रिय सदस्य अक्काराम प्रजापत, कुंमाराम प्रजापत, शैतानराम तंवर सहित अनेक कामधेनु सैनिक उपस्थित थे।
और नया पुराने