एक आईना भारत
नागौर संवाददाता कानाराम प्रजापती डाबसी
नावां रेलवे स्टेशन पर जोधपुर हाई कोर्ट ट्रेन ठहराव के लिए नागौर सांसद को सौंपा ज्ञापन
नागौर - नावां रेलवे स्टेशन पर घी जयपुर जोधपुर हाईकोर्ट गाड़ी संख्या (02477/02478) का नावां सिटी रेलवे स्टेशन पर दिनांक 01.12.2020 से ठहराव बन्द कर दिया गया है जो विचारणिय है। जब की इस से पहले श्रीगंगानगर-कोटा-झालावाड सुपर फास्ट एक्सप्रेस गाडी (02981-02982, 02997-02998) का नियमित ठहराव भी था जिसे भी बन्द कर दिया गया। लाॅकडाउन से पहले इन दोनो गाडीयों का नावां सिटी रेलवे स्टेशन पर ठहराव निरंतर था। लेकिन आश्चर्य की बात है कि नावां सिटी रेलवे स्टेशन सम्पूर्ण जोधपुर डिविजन में सर्वाधिक राजस्व प्रदान करने के बाद भी रेलवे विभाग द्वारा नावां सिटी रेलवे स्टेशन के साथ इस प्रकार का सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जो रेलवे की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता है। नावां सहित आस-पास की जनता स्टेशन पर प्रमुख गाडियों के ठहराव व सुविधाओं के विस्तार को लेकर लगातार रेलवे से मांग करती आ रही है ऐसे में रेलवे विभाग द्वारा जो गाडी रूक रही है उसको बन्द करना रेलवे की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खडा करती है रेलवे द्वारा जीरो बेस के नाम पर सिर्फ नावा सिटी रेलवे स्टेशन को टारगेट करना कहा तक सही है जब जयपुर जोधपुर हाईकोर्ट गाड़ी संख्या (02477/02478) ट्रेन में नावा सिटी से रोज सेकड़ो यात्री यात्रा करते है वहा से आप इसका ठहराव हटाकर रेल यात्रीयो के लिए परेशानी खड़ी कर रहे है और जहा पर रेलवे को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है वहा पर आप इस गाड़ी का ठहराव दे रहे है जो समझ से परे है क्या जीरो बेस सिर्फ नावा सिटी रेलवे स्टेशन के यात्रियों के लिए लागू होता है
नावां शहर की आम जनता के हितार्थ जयपुर जोधपुर हाईकोर्ट गाड़ी संख्या (02477/02478) व श्रीगंगानगर- कोटा-झालावाड सुपर फास्ट एक्सप्रेस गाडी संख्या (02981-02982, 02997-02998) सुपर फास्ट एक्सप्रेस गाडियों के ठहराव को नावां सिटी स्टेशन पर यथावत रखकर स्टेशन की केटेगरी में बदलाव व स्टेशन पर सुविधाओ का विस्तार कर आमजन को अनुग्रहित करे।
Tags
nagaur