जिला मुख्यालय पर नवनिर्मित न्यायालय भवन का ई-लोकार्पण समारोह सोमवार को
जालोर ( श्रवण कुमार ) जिला मुख्यालय पर नवनिर्मित न्यायालय भवन का ई-लोकार्पण समारोह 7 दिसम्बर, सोमवार को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जायेगा तथा राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति श्री इन्द्रजीत माहान्ती नवनिर्मित न्यायालय भवन का ई-लोकार्पण करेंगे। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सिया रघुनाथ दान ने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित नवनिर्मित न्यायालय भवन का ई-लोकार्पण समारोह 7 दिसम्बर सोमवार को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जायेगा। न्यायालय भवन का ई-लोकार्पण राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के मुख्य न्यायाधिपति श्री इन्द्रजीत माहान्ती के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के न्यायाधिपति एवं निरीक्षण न्यायाधिपति जालोर डॉ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर न्यायालय परिसर में भव्य न्यायालय भवन बनकर तैयार हो गया है। नवीन न्यायालय भवन आधुनिक सुविधायुक्त है तथा इस न्यायालय भवन में जिला मुख्यालय के सभी न्यायालय संचालित होंगे। एक ही स्थान पर सभी न्यायालय संचालित होने से पक्षकारान को सहुलियत होगी। उन्होंने बताया कि न्यायालय भवन में ई-लोकार्पण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है तथा समारोह को लेकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Tags
jalore