नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य सुथार की धन्यवाद सभा आयोजित
संवाददाता कैलाश सिंह राजपुरोहित
हेमाराम सुथार ने जनता का जताया आभार।
सिवाना :- पंचायत राज के चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद कुसीप से नव निर्वाचित पंचायत समिति के सदस्य हेमाराम सुथार की ओर से आयोजित धन्यवाद सभा आयोजित कर ग्रामवासियों का आभार जताया। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य हेमाराम जांगिड़ ने कहा कि क्षेत्र की 36 कौम की जनता ने जो हमारे पर भरोसा एवं विश्वास कायम रखा है आप सभी का ह्रदय से आभार प्रकट किया । धन्यवाद सभा के आयोजन में नवनिर्वाचित सिवाना प्रधान मुकनसिंह सिंह राजपुरोहित ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार आमजन के हितार्थ लोककल्याण की योजनाओं के माध्यम से आमजन की समस्याओं का समाधान कर रही है। हम सभी मिलकर आमजन की समस्याओं का समाधान करने में पूरी कोशिश करेंगे।वहीं जिला परिषद सदस्य गरीमा राजपुरोहित ने कहा कि आप सभी के सहयोग से मुझे जिला परिषद की ज़िम्मेदारी सौंपी है आपको आश्वस्त करती हूँ कि सभी को साथ में लेकर विकास के कार्यों को मजबूती देंगे। धन्यवाद सभा कार्यक्रम को महंत निर्मल दास, कुशीप सरपंच हुकम सिंह पहाड़ सिंह कुंडल, सहित कई लोगों ने संबोधित किया।इस मोके पर कांग्रेस कार्यकर्ता गुलाब खान ,पुनाराम, चंपालाल सुथार, नेनाराम देवासी, बाबूलाल नाई, महबूब खान, दलपत भा,चंपालाल राजपुरोहित सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे!
Tags
shiwana