जालौर ( श्रवण कुमार ) जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में बिजली पानी, सड़क, मौसमी बीमारियों सहित अन्य विषयों पर अधिकारियों को निर्देश दिये गये । जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि अधिकारी साप्ताहिक बैठक में पूर्ण सूचना के साथ समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करे। अधिकारी पूर्ण तैयारी व गत सप्ताह की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित हो। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। लम्बित कार्यो में से प्राथमिकता तय कर कार्य पूर्ण करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारी को पूर्ण रखें । वैक्सीनेशन वाले लोगों की सूचना पूर्ण रूप से तैयार कर लें। ब्लॉक वार एवं पी.एच.सी. अनुसार सूचियां तैयार करें। उन्होंने आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की सूचना भी एकत्रित कर समस्त सूचियों को इकट्ठा करते हुये नाम ,संख्या व अन्य जानकारी शीघ्र सूचीबद्ध करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य है, वैक्सीनेशन के सम्बंध मे किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नही किया जायेगा। वैक्सीनेशन के दौरान जिला मुख्यालय पर एक मॉडल वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किया जायेगा। उन्होने वैक्सीनेशन सेंटर पर सभी प्रकार की सुविधायें पूर्व मे भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को डी.एल.पी. सडकों की मरम्मत के सम्बंध में निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने डी.एल.पी. रोड़ की मरम्मत हो चुके कार्यो की उनकी गुणवत्ता व कार्य की प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से निरीक्षण करवाने के निर्देश दिये। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारी से जले हुये ट्रांसफार्मर को निर्धारित अवधि में बदलने के व नर्मदा नहर परियोजनान्तर्गत डिग्गीयों में विद्युतीकरण के निर्देश दिये। रसद विभाग के अधिकारी को खाद्यान्न वितरण, रिक्त अधिकृत खुदरा विक्रेता दुकानों पर शीघ्र नियुक्ति के एवं राशन कार्ड को आधार कार्ड से सीडिंग करवाने के कार्य की प्रगति के बारे में ,उप पंजीयक सहकारी समितियां के अधिकारी को समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद में किसानों को सहयोग करने के निर्देश दिये। उन्होने जेसीसीबी लि. के अधिकारी को अल्पकालीन फसली ऋण वितरण के तहत अधिकाधिक पात्र व्यक्तियों को ऋण वितरण करवाने के निर्देश दिये। उन्होने कृषि विभाग के अधिकारी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व खाद बीज विक्रय के लिये ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापकों को क्रेश कोर्स करवाने तथा खाद विक्रय केन्द्र पर डिजीटल पेमेंट के तहत क्यूआर कोड लगवाने के सम्बंध मे जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को गौशालाओं को समय पर भुगतान, नगर परिषद के अधिकारी को शहर के आवारा पशुओं को पकडने, शहर की सडकों की मरम्मत एवं स्टेडियम में स्वीकृत कार्य की प्रगति के बारे में ,सिंचाई विभाग के अधिकारी को अन्तिम छोर तक सिंचाई के लिये पानी उपलब्ध करवाने के, वन विभाग के अधिकारी को जालोर किले तक एप्रोच रोड़ के निर्माण के लिये रिपोर्ट प्रस्तुत करने के , खनन विभाग के अधिकारी को बंद खानों में हो रहे खनन की सूची तत्काल उपलब्ध करवाने के लिये निर्देशित किया। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी से स्माईल कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यालय जिनमें खेल मैदान नहीं हैं, उनकी सूची तत्काल बनाकर उपलब्ध करवाये ताकि इन विद्यालयों मे खेल मैदान के लिये आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होने कहा कि जालोर विधायक द्वारा बिजली कनेक्शन से वंचित वि़द्यालयों मे एम.एल.ए. फण्ड से विद्युत कनेक्शन करवाने की घोषणा की गई है। इसलिये विघुत कनेक्शन से वंचित विद्यालयों की सूची भी इस्टीमेट के साथ शीघ्र उपलब्ध करवाये। बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर छगनलाल गोयल, प्रशिक्षु आई.ए.एस. गिरधर, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता देवेन्द्र कुमार, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ताराचंद कुलदीप, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता सी.एस.मीण, नर्मदा परियोजना के अधीक्षण अभियंता के. एल. कांत, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अशोक रोहिसवाल, जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा, कृषि विभाग के उप निदेशक आर.बी.सिंह, नगर परिषद के आयुक्त महिपाल सिंह, समाज कल्याण के सहायक निदेशक डॉ. करतार सिंह मीणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक आयेजित
अतिरिक्त जिला कलेक्टर सी.एल. गोयल की अध्यक्षता मे बीस सूत्री कार्यक्रम की जिला द्वितीय स्तरीय समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक मे बीस सूत्री कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी अधिनियम के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध करवाने, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन , राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय पेयजल परियोजना सहित बीसूका के अन्य विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
2 Attachments
Tags
jalore