कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के नाम से फर्जी ट्विटर एकाउण्ट की एफ.आई.आर. दर्ज


 जालोर ( श्रवण कुमार ) जालोर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के नाम से फर्जी ट्विटर एकाउण्ट बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज!  जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी (कार्यवाहक) चम्पालाल जीनगर ने बताया कि पिछले कुछ माह से जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के नाम से फर्जी ट्विटर एकाउण्ट बनाकर उससे सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली जा रही है। उन्हांने बताया कि सोशल मीडिया पर फर्जी एकाउण्ट बनाकर पोस्ट डालने की जानकारी मिलने पर  ट्विटर एकाउण्ट पर सर्च किया गया तो पाया गया कि जालोर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के नाम से इस प्रकार का एकाउण्ट बनाकर गैर जिम्मेदाराना पोस्ट लगातार डाली जा रही है। उन्होने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर सोमवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। थानाधिकारी, जालोर ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

और नया पुराने